Menu
blogid : 3022 postid : 10

हाय रे महंगाई…

Kuran ko Jalaa Do ... BuT क्यूँ ?
Kuran ko Jalaa Do ... BuT क्यूँ ?
  • 34 Posts
  • 1072 Comments

दोस्तों आज मैं आप लोगों के सहयोग से बहुत खुश हूँ की आपलोग मुझे पढना चाहते है.
आज मैं एक बिकराल सैतान की चर्चा करूँगा जिससे बचना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन है.आप लोग सोच रहे होंगे की किस शैतान की चर्चा ये करेंगे …..
क्या आपलोग नहीं जानते की हमारी सोसल लाइफ में एक ऐसा सैतान है जो हमें यानि लोअर क्लास और मिडल क्लास के लोगों के लिए जान लेवा साबित हो रही है.
मै 2008  में दिल्ली आया था उस समय दूध शायद 24  रुपये हुआ करता था जो आज 32  रुपये है .
अपर क्लास के लोगों के लिए तो ठीक है.सबसे ज्यादा किसी को फायदा हुआ सिक्स पे का तो इन्ही को.
मै बोलता हूँ एक दम खरा.जो मौजूदा हालात है क्या आपलोग बता सकते है की इसके लिए सरकार जिम्मेदार नहीं है ?
अगर किसी को बुरा लगे तो मैं माफ़ी चाहूँगा ,लेकिन ये सब सरकार की देन .मैं पूछना चाहता हूँ आपलोगों से की हमारे राजनीतिज्ञों की जो सैलरी इतनी ज्यादा बढ़ी है इसकी जरुरत उन्हें है ? अब भई  मुझे तो नहीं लगता क्यूंकि देश को आजाद हुए 6 दसक हो गया और इसमें मैंने ये कभी नहीं सुना की किसी संसद के मेंबर को उसके कार्यकाल में उसको पैसे की कमी महसूस हुई और किसी का घर गरीबी से उजड़ा हो ,लेकिन आजादी के समय जो लोग गरीब थे आज उनका नाम-ओ-निशां मिटने के कगार पर है और बहुत से लोग अपना अस्तित्वा बचाने में खुद को भी बेंच दिया लेकिन क्या इस बात की फिक्र है हमारी  मौजूदा सरकार को …शायद नहीं .वो वही करेंगे जिससे उनके कार्यकर्त्ता खुस रहे,और वो satta  में  रहे.देश आजाद हुए 63 साल हो गया लेकिन phir   भी मैं ishwar  से आजादी की bhikh  mangta हूँ. दोस्तों  हमें ही kadam  uthaanaa  padega इस महंगाई से बचने के लिए.
thanks

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh